#NewsBytesExclusive: हाइड्रा फेशियल का बढ़ रहा है क्रेज, ब्यूटीशियन से जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें
हाइड्रा फेशियल पिछले कुछ समय से सौंदर्य जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह फेशियल त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए प्राकृतिक चमक प्रदान करने में सहायक माना जा रहा है। हाइड्रा फेशियल वेबसाइट के अनुसार, यह उपचार वर्तमान में भारत सहित 80 से अधिक देशों में उपलब्ध है। इस फेशियल के प्रभाव के बारे में विस्तार से जानने के लिए न्यूजबाइट्स हिंदी ने ब्यूटीशियन गिन्नी मेहता से बातचीत की, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें बताई।
हाइड्रा फेशियल क्या है?
गिन्नी ने सबसे पहले बताया कि हाइड्रा फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट है, जिसे हाथों की बजाय इलेक्ट्रिक डिवाइस की मदद से किया जाता है। ये डिवाइस चेहरे के रोमछिद्रों से गंदगी और अन्य अशुद्धियों को निकालकर त्वचा को गहराई से साफ करता है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस ट्रीटमेंट में क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन, एक्सट्रैक्शन और हाइड्रेशन शामिल होता है और इसके कितने सेशन करने है, यह त्वचा की समस्या पर निर्भर करते हैं।
पारंपरिक फेशियल या हाइड्रा फेशियल, किसका चयन करना है बेहतर?
गिन्नी ने कहा, "पारंपरिक और हाइड्रा फेशियल में काफी अंतर है। इन दोनों के उत्पाद और तकनीक अलग-अलग होती है।" उन्होंने आगे कहा, "हाइड्रा फेशियल को 25 साल की उम्र के बाद करवाना चाहिए क्योंकि इससे पहले त्वचा बेबी स्किन की तरह काम करती है और खुद ही तत्वों की भरपाई करती रहती है। 25 की उम्र के बाद त्वचा से धीरे-धीरे कोलेजन और अन्य तत्व कम होने लगते हैं, जिनकी पूर्ति करने में हाइड्रा फेशियल मदद कर सकती है।"
क्या हर तरह की त्वचा के लिए सही है हाइड्रा फेशियल?
इस सवाल का जवाब देते हुए गिन्नी ने कहा, "हाइड्रा फेशियल सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है, लेकिन हर तरह की त्वचा पर उसकी जरूरत के हिसाब से उत्पादों और डिवाइस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि तभी यह फेशियल ठीक से काम करेगी।" गिन्नी ने आगे कहा कि हमेशा अनुभवी ब्यूटीशियन या त्वचा विशेषज्ञ से ही हाइड्रा फेशियल करवानी चाहिए क्योंकि वह आपको इसके बारे में विस्तार से बताने के साथ हाइजीन का पूरा ध्यान रखेंगे।
किन लोगों को हाइड्रा फेशियल नहीं करवाना चाहिए?
गिन्नी ने बताया, "गर्भवती महिलाओं को इस फेशियल से दूरी बनानी चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल होने वाले डिवाइस का असर भ्रूण के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को मध्यम से गंभीर मुंहासे और सनबर्न की समस्या है तो उसे भी हाइड्रा फेशियल करवाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे उनकी समस्या बढ़ सकती है। गिन्नी का कहना है कि अत्यधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को भी यह फेशियल नहीं करवानी चाहिए।
हाइड्रा फेशियल कीमत खर्चीली है?
गिन्नी ने बताया कि हाइड्रा फेशियल की कीमत अन्य फेशियल से ज्यादा होती है क्योंकि इसके उत्पाद और डिवाइस महंगे आते हैं। उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरी एक सीटिंग का चार्ज 3,500 रुपये है और अगर किसी ग्राहक का यह ट्रीटमेंट 5 सीटिंग तक होता है तो उसकी कीमत 6,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है, लेकिन त्वचा विशेषज्ञ इस ट्रीटमेंट के लिए शुरूआत में ही 5,000 रुपये तक ले सकते हैं।"
हाइड्रा फेशियल करवाने से पहले किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?
गिन्नी का कहना है, "999 रुपये में हाइड्रा फेशियल करवाने जैसे ऑफर से आकर्षित न होएं क्योंकि हो सकता है कि वे सैलून आपको हाइड्रा फेशियल के नाम पर ठग रहे हों क्योंकि हाइड्रा फेशियल के उत्पाद हमें ही सस्ते नहीं पड़ते और कोई भी सैलून अपना नुकसान करके तो आपको सर्विस नहीं देगा।" उन्होंने आगे कहा, "हमेशा पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी सैलून या त्वचा विशेषज्ञ के पास हाइड्रा फेशियल करवाने जाएं।"
हाइड्रा फेशियल करवाने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरतना जरूरी है?
गिन्नी ने बताया, "हाइड्रा फेशियल करवाने के बाद कम से कम 24 घंटे तक त्वचा पर किसी भी तरह के कॉस्मेटिक उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही होमकेयर बहुत जरूरी है।" गिन्नी ने होम केयर के लिए बताया कि त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि सूरज की क्षति से हाइड्रा की परत को कोई नुकसान न हो। इसके साथ हाइड्रा फेशियल करने वाला आपको जो सलाह देता है, उसे नजरअंदाज न करें।
क्या घर पर खुद से भी किया जा सकता है हाइड्रा फेशियल?
इस बारे में गिन्नी का कहना है, "घर पर हाइड्रा फेशियल करने से पहले आपको इससे जुड़ी सही जानकारी होनी चाहिए। किसी की देखादेखी हाइड्रा फेशियल के उत्पाद और डिवाइस लाने की गलती न करें क्योंकि गलत तकनीक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।" उन्होंने आगे बताया कि हाइड्रा फेशियल के लिए एक खास डिप्लोमा होता है, जो आपको इसके लिए सही से तैयार कर सकता है।
हाइड्रा फेशियल का असर कब तक रहता है और इसे कितने दिनों बाद फिर करवाना चाहिए?
गिन्नी ने बताया, "हाइड्रा फेशियल का असर 20 से 25 दिनों तक रहता है, लेकिन आपको एक डेढ़ महीने बाद ही इसे दोबारा करवाना चाहिए क्योंकि त्वचा पर ज्यादा डिवाइस का इस्तेमाल करना भी सही नहीं होता है।