#NewsBytesExclusive: फिल्म में काम मांगने गई तो कहा हमबिस्तर होना पड़ेगा- रतन राजपूत
मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच का दर्द कई अभिनेत्रियां झेल चुकी हैं। कइयों ने इस घिनौने अनुभव से दो चार होने की बात कुबूल भी की है। जानी-मानी अदाकारा रतन राजपूत भी हीरोइन बनने का ख्वाब लेकर मायानगरी आईं। उनका कहना है कि कामयाबी की होड़ में ना तो उन्होंने कोई शॉर्टकट अपनाया और ना ही कभी अपने उसूलों से समझौता किया। हाल ही में न्यूजबाइट्स से खास बातचीत में उन्होंने एक हैरतअंगेज खुलासा किया। पढ़िए रतन से हुई बातचीत।
इन सीरियल में दिखीं रतन
रतन कई हिट सीरियल जैसे 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'महाभारत', 'संतोषी मां' और 'रिश्तों का मेला' में नजर आई हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से मिली। 2011 में रतन ने टीवी पर अपना स्वयंवर भी रचाया था।
फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं रतन
रतन ने कहा कि उनका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं अनजान थी कि कैसे अभिनय जगत में जाऊं। कॉलेज में डांस-ड्रामा प्रतियोगिताओं ने मेरी आंखें खोलीं। तब मैंने आईना देख अभिनय शुरू किया।" वे कहती हैं, "मैंने माता-पिता को कभी नहीं बताया कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं। पिता से कहा कि मैं कोर्स करने दिल्ली जा रही हूं। फिर मैंने मंडी हाउस में श्रीराम भारतीय कला केंद्र से कथक की ट्रेनिंग ली और अभिनय में घुस गई।"
मुंबई आने के बाद बुरे सपने की तरह था अनुभव- रतन
उन्होंने कहा, "मैं अपने करियर की शुरुआत में शरीफ, डरी और सहमी सी थी। मैं आज वाली रतन नहीं थी। जब आप नए होते हैं तो कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। अनुभव बेशक ऐसे भी रहे, जो बुरे सपने की तरह थे।"
इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है- रतन
रतन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर भी बात की। उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल मौजूद है। मैं 2008 में एक बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस में काम मांगने गई तो एक आदमी ने मुझसे कहा कि तुमने अपना हुलिया देखा है? तुम्हारा मेकओवर करना पडे़गा, जिसमें दो-ढाई लाख का खर्च आएगा। हीरोइन बनना है तो दोस्ती करनी पड़ेगी। मेरी बेटी हीरोइन बनती तो मैं उसके साथ भी सोता।" इस घटना के बाद रतन एक महीने तक घर से बाहर नहीं निकली।
उस घटना के बारे में सोचकर मेरा खून खौलता है- रतन
उन्होंने आगे कहा, "मेरा सचमुच खून खौलता है। उस 60-65 साल के लीचड़ आदमी का नाम मुझे याद नहीं, वरना जूतों से उसकी धुनाई करती। मैंने तो कपड़े नहीं उतारे, लेकिन आज अगर वह मेरे सामने होता तो मैं जरूर उसके कपड़े उतार देती, क्योंकि उसने मुझे बहुत डरा दिया था। मेरा पूरा आत्मविश्वास हिल गया था। मैंने कभी अपने काम की ऐसी कीमत नहीं चुकाई, क्योंकि पता था कि मेरे अंदर प्रतिभा है और मुझे काम मिल ही जाएगा।"
अगले साल पर्दे पर वापसी करेंगी रतन
रतन ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं है। मैं काम और निजी जिंदगी के बीच उलझ गई थी और खुद को वक्त नहीं दे पा रही थी, इसलिए मैंने ब्रेक लिया। अगले साल नए सिरे से पर्दे पर वापसी करूंगी।" वे कहती हैं, "मैं बॉलीवुड के लिए तैयार हूं। जब मैंने 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' किया था, उस समय मुझे शो छोड़ फिल्म के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन तब मैं तैयार नहीं थी।"
स्वंयवर के बाद बदला पासा
रतन कहती हैं कि टीवी पर स्वंयवर करने के बाद एक बदलाव आया। कास्टिंग एजेसियों और बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने का इरादा बदल दिया। रतन के लिए यह आज तक राज है कि स्वंयवर उनके रास्ते में बाधा क्यों बना।
रतन ने 'बिग बॉस' के बारे में कही ये बात
रतन ने 'बिग बॉस' के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था। उनका मानना है कि इस शो से करियर को रफ्तार मिलती है। उन्होंने कहा, "मैं 'बिग बॉस' में ज्यादा दिन नहीं टिकी और ना ही मुझे उस तरह से खेलना आया। अगर इसके फॉर्मेट का अंदाजा पहले होता तो शायद मैंने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ही ना की होती। यह शो मुझ जैसी शांत लड़कियों के लिए नहीं बना है।"
मैं अरेंज्ड मैरिज नहीं करूंगी- रतन
रतन ने कहा कि वे अरेंज्ड मैरिज नहीं करेंगी। वे कहती हैं, "स्वंयवर शादी के लिए ही किया था, लेकिन दाल नहीं गली। कोई ऐसा बंदा चाहिए, जो एक ही दिशा में चले और जैसी मैं हूं, मुझे वैसी ही स्वीकार करे।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां जानती है कि मैं अकेले रहकर भी बहुत खूबसूरत जिंदगी जी रही हूं, इसलिए उसकी तरफ से कोई दबाव नहीं है। वह जानती है कि मैं शादी करूंगी, बगावत नहीं करूंगी।"
रतन का अपने प्रशंसकों को लिए संदेश
रतन अपने प्रशंसकों को संदेश देते हुए कहती हैं, "मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने चाहनेवालों की बदौलत ही हूं। मेरे घर की एक-एक ईंट मेरे प्रशंसकों के नाम है। उनका प्यार मुझे हिम्मत देता है। उन्हें यही कहूंगी कि मुझ पर अपना प्यार बरसाते रहें और मेरी चिंता ना करें। यह ना सोचें कि मैं स्क्रीन से दूर हूं तो दुखी हूं। मैं अपनी जिंदगी का पूरा लुत्फ उठा रही हूं।"