राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' का नया ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है। यह पहला मौका है, जब राजकुमार और वामिका किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'भूल चुक माफ' का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस से भरपूर है।
भूल चुक माफ
दर्शकों को गुदगुदाते दिखे राजकुमार
राजकुमार वही 'स्त्री 2' वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। वामिका के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है।
ट्रेलर देख लगता है कि छोटे शहर की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिलचस्प होने वाली है।
यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है।
फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ranjan banana chahta hai Titli ko apni wife; par bhasad se bhari hai uski life. 😵💫
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 5, 2025
Kya haldi par hi iski kahaani atki rahegi, ya aage bhi badhegi? 🤔
Watch the biggest family entertainer packed with fun, laughter, and all the feels, just 4 days away! #BhoolChukMaaf Bonus… pic.twitter.com/h3S0xyjr8t