
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
फिल्म की दैनिक कमाई हर गुजरते दिन के साथ लगातार घटती जा रही है।
आइए जानते हैं 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 13वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
कलेक्शन
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.50 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, वहीं भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म को 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
आगामी फिल्में
ये हैं तृप्ति की आगामी फिल्में
आने वाले दिनों में तृप्ति फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ बनी है।
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इसके अलावा तृप्ति के पास करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' भी है। इस फिल्म में तृप्ति के जोड़ीदार सिद्धांत चतुर्वेदी हैं।
उधर, राजकुमार ने अभी तक अपनी आगामी फिल्म की घोषणा नहीं की है।