तब्बू ने किया अपनी नई फिल्म 'खुफिया' का ऐलान, वामिका गब्बी भी आएंगी नजर
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने बुधवार (13 सितंबर) को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'खुफिया' रखा गया है। फिल्म में तब्बू अभिनेत्री वामिका गब्बी और अभिनेता अली फजल के साथ अभिनय करती नजर आने वाली हैं। 'खुफिया' का निर्देशन विशाल भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख का अभी तक ऐलान नहीं किया है।
नेटफ्लिक्स ने साझा किया वीडियो
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर 'खुफिया' से जुड़ा पहला वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म इतनी खुफिया रखो कि अभिनेता भी पूछें "फिल्म क्या है?" यह खुफिया मिशन जल्द ही आ रहा है केवल नेटफ्लिक्स पर।' सामने आए वीडियो में तब्बू, वामिक और अली निर्देशक विशाल से फिल्म 'खुफिया' को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें, तब्बू को पिछली बार अजय देवगन के साथ 'भोला' में देखा गया था।