'सिंघम अगेन' का ट्रेलर जारी, अर्जुन कपूर और अजय देवगन के बीच देखने को मिली भिड़ंत
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है।
'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद यह फिल्म रोहित की कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त है।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'सिंघम अगेन' का जबरदस्त ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अजय का धांसू अवतार दिख रहा है, वहीं विलेन बन अर्जुन कपूर ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
सिंघम अगेन
ट्रेलर में दिखी तमाम सितारों की झलक
'सिंघम अगेन' में करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होगा।
बता दें कि 'सिंघम' साल 2011 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2014 में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Aa Rahi Hai Police Aapke Saath Diwali Manane 💥#SinghamAgainTrailer Out Now.
— Jio Studios (@jiostudios) October 7, 2024
Link: https://t.co/oGlELrZGzd
See you in the theatres on 1st Nov!#SinghamAgain @ajaydevgn @akshaykumar @deepikapadukone @Ranveerofficial #KareenaKapoorKhan @iTIGERSHROFF
@arjunk26 @apnabhidu… pic.twitter.com/Q8y7tVdqPE