'जिगरा' का ट्रेलर: भाई को छुड़ाने के लिए जंग लड़ती दिखीं आलिया भट्ट, दिखा धांसू एक्शन
क्या है खबर?
आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया और बहुत कम समय में और कम उम्र में दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गईंं।
उनकी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय से आलिया फिल्म 'जिगरा' को लेकर चर्चा में हैं और अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
भाई को बचाने के लिए आलिया ने उठाया हथियार
ट्रेलर से पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बहन अपने भाई पर मुसीबत पड़ने पर हथियार उठा लेती है।
वह जेल में बंद अपने भाई ई (वेदांग रैना) को छुड़ाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाती दिख रही हैं। यहां तक कि सत्या बनीं आलिया अपनी नस तक काटने के लिए तैयार है।
ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भरा हुआ है।
रिलीज
11 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म
जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। फिल्म में आलिया सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रही हैं, बल्कि वह इसकी सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
वेदांग की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने निर्देशक जोया अख्त्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी।
फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ट्रेलर
ट्रेलर देख क्या बोले लोग?
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बॉलीवुड मसाला से अलग लग रहा है।'
दूसरे ने लिखा, 'पहले 'किल' और अब ये... करण जौहर कुछ गंभीर ला रहे हैं।'
एक लिखते हैं, 'यह पहली फिल्म है, जहां दिखाया गया है कि बहन भाई के लिए कुछ कर सकती है। अच्छा है। उम्मीद है कि बॉलीवुड ऐसी फिल्में और लेकर आए, ना सिर्फ प्रेम कहानियों पर टिका रहे।'
एक ने लिखा, 'आलिया लेडी सुपरस्टार हैं। उनका एक-एक हाव-भाव जबरदस्त है।'
आगामी फिल्में
आलिया की आने वाली दूसरी फिल्में
आलिया के खाते से निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' जुड़ी है। इस फिल्म में भी वह एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी। इसमें विक्की कौशल और रणबीर कपूर उनके साथ दिखाई देंगे। पहली बार यह तिकड़ी किसी फिल्म के लिए साथ आ रही है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' भी आलिया के पास है। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी।
आलिया फिल्म 'जी ले जरा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।