अनन्या पांडे की फिल्म 'CTRL' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
अनन्या पांडे को पिछली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म 26 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब अनन्या फिल्म 'CTRL' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान विक्रमादित्य मोटवानी ने संभाली है। अब निर्माताओं ने साइबर थ्रिलर फिल्म 'CTRL' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक पसंद कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'CTRL' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 से होने वाला है। अनन्या के साथ फिल्म में अभिनेता विहान सामत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह दूसरा मौका है, जब अनन्या और विहान साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आ चुके हैं, जिसे आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।