
तब्बू की 'खुफिया' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, देखिए फिल्म का नया टीजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'खुफिया' का ऐलान किया था। इसमें उनके साथ वामिका गब्बी और अली फजल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'खुफिया' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अब निर्माताओं ने गुरुवार (14 सितंबर) को फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसके साथ 'खुफिया' का नया टीजर भी सामने आ चुका है।
खुफिया
विशाल भारद्वाज ने किया फिल्म का निर्देशन
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'खुफिया' का नया टीजर साझा किया है, जिसमें तब्बू खुफिया मिशन का पता लगाती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कुछ राज, राज ही रहे तो बेहतर है, लेकिन ये वाला नहीं। 5 अक्टूबर को आपके लिए सबसे ज्यादा खुफिया मिशन लेकर आ रहे हैं, केवल नेटफ्लिक्स पर।'
बता दें, 'खुफिया' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kuch raaz, raaz hi rahe to behtar hai. But not this one 👀
— Netflix India (@NetflixIndia) September 14, 2023
Bringing you the most #Khufiya mission on October 5, only on Netflix! pic.twitter.com/86NDcLldfj