बॉक्स ऑफिस: अलविदा कहने की तैयारी में 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। लग रहा था कि उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, लेकिना इससे उलट फिल्म पहले ही दिन टिकट खिड़की पर ढेर हो गई। उधर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। अब ये दोनों ही फिल्में सिनेमाघराें से विदाई लेने वाली हैं। आइए जानें अब तक किसने कितनी कमाई की।
'जिगरा' का हाल-बेहाल
'जिगरा' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। रिलीज के पहले दिन यह फिल्म महज 4.55 करोड़ रुपये जुटा पाई थी। पहले हफ्ते इस फिल्म का कलेक्शन 22.45 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते इसने 6.85 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे शुक्रवार को यह 40 लाख रुपये में सिमट गई। अब तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन 'जिगरा' ने 70 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 30.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कमाई में भी हुआ इजाफा
सैकनिल्क के मुताबिक 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले हफ्ते 27 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 10.15 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे शुक्रवार फिल्म का कारोबार महज 65 लाख रुपये रहा, वहीं अब तीसरे शनिवार (16वें दिन) 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की कमरई में इजाफा हुआ और इसने भारत में 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
अपना आधा बजट तक नहीं निकाल पाई 'जिगरा'
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को करीब 20-30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। इसने गिरते-पड़ते अपना बजट वसूल लिया है। उधर 'जिगरा' का बजट 90 करोड़ रुपये है और यह अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं कमा सकी है। 'जिगरा' का वो हाल हुआ है कि कुछ कहते नहीं बन रहा। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की कमाई भले ही 'जिगरा' से आगे हो, लेकिन इसका प्रदर्शन भी निराशाजनक ही है।
अब 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का इतंजार
अब 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की सिनेमाघरों से विदाई का समय आ गया है। दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में अपनी आखिरी सांसें गिन रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर सारा दारोमदार अब 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' पर टिका है, जो 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। ये तो तय है कि पहले दिन दोनों ही फिल्में जबरदस्त कमाई करेंगी, लेकिन 'स्त्री 2' जैसी सफलता इन्हें मिलेगी या नहीं, यह जरूर देखने वाली बात होगी।