
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा यह कोड
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' आखिरकार 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी, लेकिन पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है। हर गुजरते दिन के साथ इसका कारोबार घटता जा रहा है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
ऑफर
इस्तेमाल करे 'BOGOAKG' कोड
'आंखों की गुस्ताखियां' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 'BOGOAKG' कोड का इस्तेमाल करना होगा। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'प्यार की एक संगीतमय कहानी, जिसे आप अकेले नहीं देख सकते।' बता दें कि 'आंखों की गुस्ताखियां' के निर्देशक संतोष सिंह हैं। इस फिल्म ने 3 दिन में भारत में केवल 1.2 करोड़ रुपये बटोरे हैं। जैन खान दुर्रानी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A musical tale of love you can't watch alone! 💕
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 14, 2025
🎟️ Buy 1, Get 1 ticket free & feel the magic!
Don't miss it, book your tickets now.
🔗 - https://t.co/VKcGB5XmZB#AankhonKiGustaakhiyan in cinemas near you!@VikrantMassey #ShanayaKapoor #UmeshKrBansal @minifilmsindia… pic.twitter.com/D0ye8DW3CF