कोरोना संक्रमित होने के चलते शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग टली
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत पर इसका असर दिखना फिर से शुरू हो गया है। हाल में दिग्गज अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी बेटी शनाया कपूर का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते शनाया की डेब्यू फिल्म की शूटिंग टल गई है।
अब जनवरी में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शनाया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग टल गई है। एक सूत्र ने कहा, "शनाया दो लीड कलाकारों लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा के साथ इस रोमांटिक कॉमेडी को शुरू करने के लिए बैंकॉक जाने को तैयार थीं। हाल में अभिनेत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद सारी योजनाओं को ठप्प कर दिया गया है।" सूत्र की मानें तो अब इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।
बैंकॉक से वापस लौटेगी फिल्म की टीम
कहा जा रहा है कि शनाया फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं और टीम को फिल्म की शूटिंग की कोई जल्दबाजी नहीं है। खबरों की मानें तो बैंकॉक में इस मैराथन शेड्यूल की तैयारी शुरू हो चुकी थी। चूंकि, फिल्म का आधा क्रू पहले से ही थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में तैनात है। इस सप्ताह शनाया, लक्ष्य और गुरफतेह के साथ एक और टीम रवाना होने वाली थी। अब बाकी टीम भी मौजूदा हालात को देखते हुए मुंबई लौट जाएगी।
शनाया ने इंस्टाग्राम पर दी थी कोरोना संक्रमित होने की जानाकरी
शनाया ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझमें हल्के लक्षण पाए गए हैं और मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैंने खुद हो आइसोलेट कर लिया है। चार दिन पहले किए गए टेस्ट में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। एहतियातन जब दोबारा टेस्ट करवाया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं डॉक्टर द्वारा सुझाए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।'
शहरी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में शनाया के साथ गुरफतेह और लक्ष्य भी लीड रोल में नजर आएंगे। करण जौहर इस फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य को भी लॉन्च करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली थी। उस वक्त भी कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिल्म के प्रोजेक्ट में देरी हुई थी। फिल्म की कहानी शहरी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी। हाल में रिपोर्ट आई थी कि फिल्म का शीर्षक 'दोनों मिले इस तरह' रखा गया है।
इन प्रोजेक्ट में भी काम कर चुकी हैं शनाया
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शनाया जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की सहायक निर्देशक की भूमिका में काम कर चुकी हैं। इससे पहले महीप की नेटफ्लिक्स सीरीज 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में शनाया का स्पेशल अपीयरेंस देखा गया था। शनाया के पिता संजय ने कहा था कि उनकी बेटी शनाया बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है, केवल उन्हें एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है।
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,447 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों की मौत दर्ज हुई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 86,415 रह गई है। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 83 मामले सामने आ चुके हैं। कल कर्नाटक, दिल्ली और गुजरात में 10 नए मामले दर्ज हुए थे। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,46,938 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,317 लोगों की मौत हुई।