Page Loader
गुरु दत्त की बायोपिक से जुड़ा विक्की कौशल का नाम, वहीदा रहमान बोलीं- इनसे नहीं होगा
गुरु दत्त की बायोपिक में किसे देखना चाहती हैं वहीदा रहमान?

गुरु दत्त की बायोपिक से जुड़ा विक्की कौशल का नाम, वहीदा रहमान बोलीं- इनसे नहीं होगा

Jul 09, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

गुरु दत्त हिंदी सिनेमा का वो नाम है, जिसने अपने 39 साल के जीवन में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दीं। सिनेमा के दिग्गज फनकार गुरु दत्त न सिर्फ शानदार अभिनेता, बल्कि एक बेहतरीन निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर भी थे। दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान के करियर की पहली हिंदी फिल्म गुरु दत्त ने ही बनाई थी। उनकी 100वीं जयंती के मौके वहीदा ने बताया कि महान फिल्मकार गुरु दत्त की बायोपिक में वह किस अभिनेता को देखना चाहती हैं।

खुशकिस्मती

मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं गुरु दत्त की फिल्मों का हिस्सा थीं- वहीदा

हिन्दुस्तान टाइम्स से वहीदा बोलीं, "जब मैंने गुरु दत्त संग काम करना शुरू किया था, तब किसी को नहीं पता था, यहां तक कि उन्हें भी नहीं कि वह इतनी बेहतरीन कालजयी फिल्में बनाएंगे। मैं बड़ी खुशकिस्मत हूं कि मैं उनका हिस्सा थी। आज तक लोग 'प्यासा' और उनकी दूसरी फिल्मों पर बात करते हैं। 'प्यासा' तो मेरी भी पसंदीदा फिल्म है। उनके साथ मेरी पहली फिल्म 'CID' थी, फिर 'प्यासा' आई। मेरा उनके साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट था।"

दो टूक

"जवान बच्चों से नहीं निभा पाएंगे उनका किरदार"

खबरें थीं कि गुरु दत्त की बायोपिक में अभिनेता विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। जब वहीदा से पूछा गया कि उनके अनुसार गुरु दत्त की भूमिका किसे निभानी चाहिए। इस पर छूटते ही उन्होंने बोला, "पंकज त्रिपाठी, नसीरुद्दीन शाह या पंकज कपूर। इन सबके चेहरों पर और काम में परिपक्वता है। आज के बच्चे बहुत जवान हैं। उनका सफरनामा पर्दे पर उतारने के लिए परिपक्वता होनी चाहिए। जवान बच्चे उनकी भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।"

व्यक्तित्व

बहुत ही शांत और संवेदनशील थे गुरु दत्त

इंडस्ट्री से जुड़े लोग या उनके प्रशंसक अक्सर गुरु दत्त के व्यक्तिगत संघर्षों पर बात करते हैं, लेकिन वहीदा उन्हें एक शांत और संवेदनशील व्यक्ति के रूप में याद करती हैं। वह कहती हैं, "वह एक एक्टर की समस्याओं को बहुत अच्छी तरह समझते थे। एक बार मैं एक सीन में चीख नहीं पा रही थी। वह हैरान रह गए और बोले, '17 साल की लड़की चीख नहीं सकती?' मैंने कहा, नहीं। इसके बाद उन्होंने शांति से सीन बदल दिया।"

प्रेम कहानी

वहीदा के प्यार में गिरफ्तार थे गुरु दत्त

जहां वहीदा का जिक्र हो, वहां गुरु दत्त का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। एक समय दोनों के प्यार के किस्से सबकी जुबां पर थे। यूं तो गुरु दत्त ने साल 1953 में मशहूर गायिका गीता दत्त से शादी कर ली थी, लेकिन जब उनकी जिंदगी में वहीदा आईं तो वह उनके प्यार में डूबने से खुद को रोक नहीं पाए। 'प्यासा' के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई।