
बॉक्स ऑफिस: 'आंखों की गुस्ताखियां' को नहीं मिल रहे दर्शक, तीसरे दिन का कारोबार जान लगेगा झटका
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। पहले दिन से ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है। आलम यह है कि वीकेंड में भी इसकी कमाई में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। आइए जानें 'आंखों की गुस्ताखियां' ने अब तक कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'आंखों की गुस्ताखियां' ने तीसरे दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आंखों की गुस्ताखियां' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 41 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 30 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 49 लाख रुपये कमाए। बता दें, 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'आंखों की गुस्ताखियां' का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है।
आंखों की गुस्ताखियां
शनाया कपूर ने रखा अभिनय की दुनिया में कदम
'आंखों की गुस्ताखियां' भारत के मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कहानी, 'द आइज हैव इट' पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए शनाया कपूर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वहीं जैन खान दुर्रानी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है और इसे जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म में विक्रांत नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं।