ब्रेक की घोषणा के बाद विक्रांत की काम पर वापसी, शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जहां एक ओर उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में लगी है, वहीं दूसरी तरफ विक्रांत ने हाल ही में अभिनय से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है। ब्रेक की घोषणा के बाद विक्रांत करीब 3 दिन बाद काम पर लौट आए हैं। उन्होंने देहरादून में अपनी अगली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस रोमांटिक फिल्म में विक्रांत के साथ शनाया कपूर नजर आएंगी।
विक्रांत ने पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
सोशल मीडिया पर व्रिकांत का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्रांत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शनाया की भी झलक दिख रही है। फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं, जो 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' और 'अपहरण' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज बना चुके हैं। अगले साल यानी 2025 में यह फिल्म दर्शकों के बीच आएगी।