
ठंडे बस्ते में नहीं गई शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'बेधड़क', अगले साल शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
करण जौहर नए चेहरों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसी साल अपनी फिल्म 'बेधड़क' का ऐलान किया था। इस फिल्म से अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर डेब्यू करने वाली हैं।
हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
अब मेकर्स ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम बंद नहीं किया गया है। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
रिपोर्ट
फिलहाल स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं फिल्म के कलाकार
मेकर्स ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। फिलहाल फिल्म के कलाकार स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और फिल्म के लिए वर्कशॉप कर रहे हैं।
समीक्षक रमेश बाला ने ट्विटर पर फिल्म के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के उलट 'बेधड़क' की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। करण और धर्मा प्रोडक्शंस इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।'
ट्विटर पोस्ट
रमेश बाला ने ट्विटर पर दी जानकारी
Contrary to some media reports, the shoot of #Bedhadak to commence early next year.. @karanjohar and @DharmaMovies are very much excited about this project.. #Bedhadak starring Gurfateh Pirzada, Shanaya Kapoor and Lakshya is on track and the shoot to commence early next year. pic.twitter.com/21BD4vXJHj
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 18, 2022
अटकलें
फिल्म के अनिश्तिकाल के लिए टलने की आई थीं खबरें
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि करण की इस फिल्म को अनिश्तिकाल के लिए टाल दिया गया है। ऐसी चर्चा चली थी कि करण अपने किसी अन्य प्रोजेक्ट में शनाया को लॉन्च कर सकते हैं।
खैर अब इन तमाम कयासों पर विराम लग गया है।
इससे पहले भी करण की फिल्म 'दोस्ताना 2' के पोस्टपोन होने की खबरें आई थीं। उनकी एक और बड़े बजट की फिल्म 'तख्त' के प्रोजेक्ट को लेकर भी ऐसी ही जानकारी सामने आई थी।
नए चेहरे
शनाया के साथ ये दो नए चेहरे आएंगे नजर
शनाया के अलावा करण जिन दो नए चेहरों को मौका देंगे, उनमें एक हैं लक्ष्य लालवानी और दूसरे हैं गुरफतेह पीरजादा। फिल्म की कहानी शहरी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी।
इसका मतलब है कि फिल्म में शनाया, गुरफतेह और लक्ष्य रोमांस का छौंक लगाएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर शशांक खेतान करेंगे। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।
कामकाज
इन प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं शनाया
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शनाया जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की सहायक निर्देशक की भूमिका में काम कर चुकी हैं।
इससे पहले वह अपनी मां महीप कपूर की नेटफ्लिक्स सीरीज 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ चुकी हैं।
शनाया के पिता संजय ने कहा था कि उनकी बेटी शनाया बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है, केवल उन्हें एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करण को बॉलीवुड की लॉन्चिंग मशीन कहा जाता है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट यानी एकसाथ तीन नए चेहरों को लॉन्च किया। उन्होंने अनन्या पांडे, तारा और जाह्नवी कपूर को भी बॉलीवुड में ब्रेक दिया।