Page Loader
'द रिवोल्यूशनरीज' का ऐलान, भुवन बाम समेत नजर आएंगे ये कलाकार; पहली झलक आई सामने 
वेब सीरीज 'द रिवोल्यूशनरीज' में नजर आएंगे भुवन बाम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhuvan.bam22)

'द रिवोल्यूशनरीज' का ऐलान, भुवन बाम समेत नजर आएंगे ये कलाकार; पहली झलक आई सामने 

Jul 14, 2025
01:47 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'द रिवोल्यूशनरीज' रखा गया है। इसमें आजादी की क्रांति की कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में 'मिसमेच्ड' के अभिनेता रोहित सराफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम भी इसका हिस्सा हैं। इस सीरीज में 'लापता लेडीज' की अभिनेत्री प्रतिभा रांटा भी नजर आएंगी। आइए जानें 'द रिवोल्यूशनरीज' कब और कहां रिलीज होगी।

द रिवोल्यूशनरीज

अगल साल रिलीज होगी सीरीज

'द रिवोल्यूशनरीज' के निर्देशन की कमान निखिल आडवाणी ने संभाली है। इसकी कहानी संजीव सान्याल की किताब 'रिवोल्यूशनरीज: द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ्रीडम' पर आधारित है। इस सीरीज में गुरफतेह पीराजादा और जेसन शाह भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते नजर आएंगे। 'द रिवोल्यूशनरीज' की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें भुवन समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। 'द रिवोल्यूशनरीज' को अगले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट