
'जॉली LLB 3' पर आया ये धांसू अपडेट, साउथ के इस स्टार से भिड़ेंगे अक्षय कुमार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की। आने वाले दिनों में भी अक्षय कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। इन्हीं में से एक है 'जॉली LLB 3', जिसका इंतजार प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। अब इसकी रिलीज तारीख से जुड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक, अक्षय की फिल्म 2 अक्टूबर को यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसे खास तारीख पर लाने की योजना इसलिए बनाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे। एक वजह ये है कि इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में सफल रही हैं और दूसरी ये कि निर्माताओं ने इसे एक पारिवारिक फिल्म की तरह बनाया है, जिसे त्योहार पर रिलीज करना फायदे का सौदा साबित होगा।
टकराव
'कांतारा: चैप्टर 1' से भिड़ेगी 'जॉली LLB 3'
पहले 'जॉली LLB 3' पहले इस साल 19 सितंबर को दर्शकों के बीच आने वाली थी, लेकिन अब कुछ खास कारणों के चलते इसे टाल दिया गया है, जिससे प्रशंसक भले ही निराश हो गए हों, लेकिन निर्माता-निर्देशक के दिमाग में कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है। खास बात यह है कि सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' से होगा, जो 2 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है।
कांतारा
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है 'कांतारा: चैप्टर 1'
साल 2022 में कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' रिलीज हुई थी। लोक कथा को आधार बनाकर ग्रामीण परिवेश की इस कहानी ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और हीरो ऋषभ शेट्टी थे। इस फिल्म में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ऋषभ ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि इसका प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' भी ब्लॉकबस्टर होगा।
कहानी
'जॉली LLB 3' होगी और मजेदार
उधर 'जॉली LLB 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने होंगे। यह पिछली दोनों फिल्मों से ज्यादा मनोरंजक होगी। निर्देशक सुभाष कपूर ने बेहद शानदार कहानी तैयार की है, जो दर्शकों को सीट से उठने नहीं देंगे। सौरभ शुक्ला फिल्म में बतौर जज वापसी करेंगे। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। हालांकि, ट्रेड पंडितों की मानें तो टकराव के चलते 'कांतारा' और 'जॉली LLB 3' दोनों ही फिल्मों की कमाई प्रभावित होगी।