#NewsBytesExplainer: इस फिल्म ने रखी 100 करोड़ क्लब की नींव, सलमान के पास ये खास रिकॉर्ड
इस साल सिनेमाघरों से लेकर OTT तक बॉलीवुड फिल्मों से गुलजार रहे। कुछ फिल्म औसत प्रदर्शन करके सिनेमाघरों से हट गईं तो कुछ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहीं। हाल ही में आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' ने 100 करोड़ रुपये के जादुई क्लब में एंट्री की। बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के लिए यह आंकड़ा पार करना मील का पत्थर माना जाता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
सफलता मापने का नया तरीका है 100 करोड़ क्लब
पहले फिल्मों की सफलता उनके 'सिल्वर जुबली' या 'डायमंड जुबली' होने से मापी जाती थी। तब फिल्में देखने का जरिया सिर्फ और सिर्फ सिनेमाघर थे। अगर कोई फिल्म 25 हफ्ते, 50 हफ्ते या 75 हफ्ते सिनेमाघर में टिक गई तो उसे सुपर-डुपरहिट करार दे दिया जाता था। हालांकि, अब कोई भी फिल्म 2-3 महीने से ज्यादा थिएटर में टिक नहीं पाती, इसलिए फिल्म की सफलता मापने का नया तरीका निकाला गया 100 करोड़ क्लब।
बनाए गए हैं अलग-अलग क्लब
आज के समय में फिल्मों का हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर होना उनके बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से तय किया जाता है। ऐसे में प्रतिस्पर्धा भरे इस दौर में सिनेमा जगत में अलग-अलग क्लब बनाए गए हैं, जिनमें 100 करोड़, 200 करोड़, 400 करोड़ और 500 करोड़ शामिल हैं। अगर इन क्लब में कोई भी फिल्म शामिल हो जाती है तो उसे सफल माना जाता है। ऐसी फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकारों के सिर भी इनका ताज सजता है।
हाल-फिलहाल आईं इन फिल्मों ने लगाया बॉक्स ऑफिस पर शतक
इस साल जनवरी से हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पसरे सन्नाटे और बॉलीवुड का सूखा खत्म कर दिया था। जुलाई में आई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 100 करोड़ी बनी। इसके बाद अगस्त में 'गदर 2' सबसे तेज 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी। 'ओह माय गॉड 2' ने भी इस जादुई आंकड़े को पार किया। अब 'ड्रीम गर्ल 2' यह कमाल कर चुकी है।
दुनियाभर में 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म थी 'डिस्को डांसर'
दुनियाभर में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म 1982 में रिलीज हुई 'डिस्को डांसर' थी। इस फिल्म में सुनहरे, चमकीले कपड़ों में लिपटे मिथुन चक्रवर्ती डिस्को की धुन पर नाचते थे तो लड़कियां कायल हो जाती थी। बाबर शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म की दहाड़ कुछ ऐसी थी कि इसने 100 करोड़ कमाकर हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी। फिल्म ने न सिर्फ मिथुन दा को बॉलीवुड में स्थापित किया, बल्कि उन्हें एक अलग ओहदा भी दिलाया।
आमिर ने बॉलीवुड को दिए 100, 200 और 300 करोड़ी क्लब
बात करें भारत में यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ या उससे अधिक नेट कमाई करने वाली फिल्मों की तो यह रिकॉर्ड 2008 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से शुरू होता है। 100 करोड़ क्लब का चलन आमिर की इसी फिल्म से तेज हुआ था। यही नहीं 200 करोड़ क्लब की शुरुआत भी उन्होंने ही अपनी फिल्म '3 इडियट्स' से की थी। इसके अलावा आमिर की फिल्म 'पीके' ने ही 300 करोड़ क्लब ईजाद किया था।
ग्रॉस कमाई के मामले में सलमान के पास है ये रिकॉर्ड
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कमाई के मामले में 100 करोड़ कमाने वाली पहली 100 करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के पास है। ग्रॉस कमाई का मतलब है टिकट खिड़की पर बिकी टिकटों से हुई कमाई। ये नेट कमाई से ज्यादा होती है, क्योंकि इसमें से फिल्मों को सिनेमाघरों में चलाए जाने का खर्च नहीं घटाया जाता। नेट कमाई वो होती है, जो बॉक्स ऑफिस पर सारे खर्च घटाने के बाद बचती है।
सलमान की सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल
बॉक्स ऑफिस के किंग सलमान हैं, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं। पिछले 13-14 सालों में उनकी लगभग हर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। सिर्फ 'राधे' और 'अंतिम' ही ऐसी दो फिल्में हैं, जो यह रिकॉर्ड नहीं बना पाई थीं। इस तरह सलमान की कुल 16 फिल्में हैं, जो 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो पाई हैं। दूसरी तरफ 15 फिल्मों के साथ अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर हैं।
न्यूबाइट्स प्लस
100 करोड़ क्लब के विचार से प्रभावित होकर 2012 में ZEE सिने अवार्ड्स ने अपने अवॉर्ड की श्रेणी में 'द पावर क्लब बॉक्स ऑफिस' नाम जोड़ दिया और इसमें उन निर्देशकों की फिल्में शामिल की गईं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
'बाहुबली 2' से हुई 1,000 करोड़ क्लब की शुरुआत
2017 में 'बाहुबली 2' ने 1,000 करोड़ के क्लब की शुरुआत की थी। इसने दुनियाभर में 1780 करोड़ रुपए कमाए थे। भारत में इसकी कमाई 1, 429 करोड़ रुपये थी। यह 1,000 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी, वहीं आमिर की फिल्म 'दंगल' ने भले ही 2,112 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन इसमें से 1,500 करोड़ चीन से आए थे। 2022 में आई 'RRR' इस क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म थी।