Page Loader
मिमोह चक्रवर्ती ने सलमान खान और करण जौहर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात 
मिमोह चक्रवर्ती ने सलमान खान और करण जौहर की तारीफ में पढ़े कसीदे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mimohchakraborty)

मिमोह चक्रवर्ती ने सलमान खान और करण जौहर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात 

Jun 29, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने 2008 में आई 'जिमी' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद उन्होंने 'हॉन्टेड 3D' में काम किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था, इसके बावजूद मिमोह अपना करियर बनाने में असफल रहे। अब अभिनेता ने एक बार फिर अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है। इसके साथ उन्होंने सलमान खान और करण जौहर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

बयान

मैं और सलमान भाई साथ में एक फिल्म करने वाले थे- मिमोह

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मिमोह ने कहा, "सलमान भाई और करण जौहर ही हैं, जिन्होंने वास्तव में बुरे वक्त में मेरी मदद की। सलमान भाई पापा से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।" उन्होंने कहा, "मैं और सलमान साथ में एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से वो प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हुआ। करण ने मेरी और मेरे भाई की मदद करने के लिए कई लोगों से बातचीत की है।"