Page Loader
कौन हैं चांदनी बेन्ज, जिनका ईशान खट्टर से जुड़ रहा नाम?
ईशान खट्टर को फिर मिला प्यार

कौन हैं चांदनी बेन्ज, जिनका ईशान खट्टर से जुड़ रहा नाम?

Sep 04, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

ईशान खट्टर इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि ईशान मॉडल चांदनी बेन्ज को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। इससे पहले ईशान का नाम अनन्या पांडे के साथ जुड़ा था। भले ही दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन काफी समय से उनके साथ होने की अफवाह थी।

परिचय

कौन हैं चांदनी बेन्ज? 

चांदनी मलेशिया की जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने टीवी शो 'माई मदर्स' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। मौजूदा वक्त में चांदनी भारत में हैं और एक मॉडल के तौर पर काम कर रही हैं। वह हिंदी फिल्मों में अभिनय करना चाहती हैं। ई-टाइम्स को सूत्र ने बताया, "ईशान और चांदनी एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने चांदनी को अपने करीबी दोस्तों से भी मिलवाया है। दोनों ने जून, 2023 में डेटिंग शुरू की थी।"

आगामी फिल्म

फिल्म 'पिप्पा' में नजर आएंगे ईशान 

ईशान को पिछली बार कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ 'फोन भूत' में देखा गया था। आने वाले दिनों में वह वॉर ड्रामा फिल्म 'पिप्पा' में नजर आएंगे। फिल्म में वह एक फौजी के किरदार में दिखने वाले हैं, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया। इसकी कहानी ब्रिगेडियर बलराम की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है। फिल्म में ईशान की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। इसमें सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

इंस्टाग्राम पर हैं लगभग 1 लाख फॉलोअर्स