Page Loader
किशोर कुमार की बायोपिक पटरी पर लौटी, परिवारवालों से मिली मंजूरी; रणबीर भी राजी
रणबीर कपूर अब पर्दे पर उतारेंगे किशाेर कुमार का जीवन

किशोर कुमार की बायोपिक पटरी पर लौटी, परिवारवालों से मिली मंजूरी; रणबीर भी राजी

Sep 06, 2023
07:22 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से कालजयी गायक किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर चल रहीं चर्चाएं अब एक नए मुकाम पर हैं। जब से इस बायोपिक से जुड़ीं खबरें आना शुरू हुईं, तभी से रणबीर कपूर का नाम इससे जुड़ रहा है। लंबे समय से यह बायोपिक अटकी हुई थी। अब सुनने में आ रहा है कि सबकुछ तय हो चुका है। सारे समीकरण दुरुस्त हो गए हैं और रणबीर ने भी गायक बनने के लिए कमर कस ली है।

घोषणा

2012 में अनुराग ने किया था फिल्म बनाने का ऐलान

पिंकविला के मुताबिक, 2012 में अनुराग बसु ने यह ऐलान किया था कि वह 'बर्फी' और 'जग्गा जासूस' के बाद फिर रणबीर के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा था कि वे किशोर की बायोपिक के लिए फिर साथ आएंगे। हालांकि, किशोर के परिवारवालों ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि बायोपिक पर केवल उनका अधिकार है। इसके बाद फिल्म का काम रोक दिया गया था और अनुराग-रणबीर अपनी दूसरी फिल्मों के काम में जुट गए थे।

मंजूरी

दिवंगत गायक के बेटे अमित कुमार ने भी दी रजामंदी

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर जो भी कानूनी मुद्दे थे, वो सभी अब सुलझा दिए गए हैं और बायोपिक फिर पटरी पर आ गई है। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने महान गायक की बायोपिक बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं और उनके परिवार को अनुराग और रणबीर के साथ इसे बनाने के लिए भी मना लिया है। इस फिल्म पर सालों से आपत्ति जता रहे किशोर के बेटे अमित कुमार भी अब आखिरकार सहमत हो गए हैं।

तैयारी

अगले साल शुरू हो सकती है शूटिंग

अनुराग और रणबीर इस पर काम करने के लिए उत्साहित हैं। अगले साल की छमाही में इसकी शूटिंग शुरू होगी। फिल्म को 6 महीने के अंदर शूट करने की योजना है। जल्द ही इसके लेखन का काम फिर शुरू होगा। इस बार अमित भी स्क्रिप्ट में अपना योगदान देंगे। हालांकि, स्क्रिप्ट कई सालों से तैयार है, लेकिन अमित के सुझावों के अनुसार निर्माता इसमें कुछ बदलाव कर रहे हैं। अनुराग अपने इस प्रोजेक्ट में अब और देरी नहीं करना चाहते।

अवतार

फिल्म में दिखेंगे रणबीर के अलग-अलग लुक

अनुराग का लक्ष्य किशोर के जीवन की कहानी को सबसे मनोरंजक तरीके से रुपहले पर्दे पर पेश करना है। उन्होंने इसे बड़े स्तर पर बनाने की योजना बनाई है। दिग्गज गायक की भूमिका के साथ इंसाफ करने के लिए रणबीर को बड़े पैमाने पर बदलाव से गुजरना होगा। वह इसमें 3 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे, क्योंकि इसमें गायक की उम्र के अलग-अलग पड़ाव दिखाए जाएंगे। सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

महान व्यक्ति के जीवन पर बनी फिल्में हमेशा से ही दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हैं। जल्द ही कई बायोपिक फिल्में पर्दे पर आएंगी। इस कड़ी में 'सैम बहादुर', 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू', 'चकदा एक्सप्रेस', 'मैदान' और 'पिप्पा' जैसी फिल्में शामिल हैं।