शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'सुखी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब निर्माताओं ने सोमवार (4 सितंबर) को 'सुखी' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें शिल्पा अभिनेत्री कुशा कपिला के साथ नजर आ रही हैं।
फिल्म में पवलीन गुजराल, दिलनाज ईरानी, चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
फिल्म
सोनल जोशी ने किया है फिल्म का निर्देशन
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर 'सुखी' का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस सुखी से, हर सुखी के लिए। हर महिला के लिए एक कहानी। सुखी 22 सितंबर को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
फिल्म का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है, जबकि इसकी कहानी राधिका आनंद, पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत ने लिखी है।
भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं।
शिल्पा को पिछली बार 'निकम्मा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।