
'दृश्यम' के निर्देशक जीतू जोसेफ ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
निर्देशन जीतू जोसेफ ने सोमवार (4 सितंबर) को अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके निर्माण के लिए उन्होंने जंगली पिक्चर्स के साथ हाथ मिलाया है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी।
इस फिल्म की कहानी एक बहादुर, तेज-तर्रार और समझदार कानून प्रवर्तन अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो सच्चाई के लिए लड़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उच्च जोखिम वाले मामले में न्याय लाने की यात्रा पर निकलता है।
बयान
जीतू ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को उन्होंने बताया, "दृश्यम फ्रेंचाइजी के लिए इतना प्यार और सराहना पाने के बाद मैं एक नई यात्रा शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। हिंदी सिनेमा में अपनी आगामी फिल्म के लिए मैं एक ऐसी कहानी की तलाश कर रहा था जिसमें एक मजबूत कथा हो। यह स्क्रिप्ट हर पहलू में बिल्कुल सटीक बैठती है।"
बता दें, जोसेफ को मलयालम ब्लॉकबस्टर 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी के निर्माता, लेखक और निर्देशक के रूप में जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Exciting news!
— Junglee Pictures (@JungleePictures) September 4, 2023
We are ecstatic to announce our collaboration with the visionary #JeethuJoseph, the creator, writer, and director of the original Drishyam franchise, in association with @cloud9pictures for our upcoming thriller-drama film. pic.twitter.com/7iDq6nbdpG