
'पठान' में आमिर खान की बहन ने निभाया है शाहरुख की मां का किरदार
क्या है खबर?
करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापस लौटे शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बीते बुधवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखत खान भी है?
उन्होंने पर्दे पर शाहरुख की मुंहबोली मां का किरदार निभाया है।
शाहरुख
निखत ने पिछले साल किया है टीवी डेब्यू
निखत एक अफगानी महिला के किरदार में हैं, जिन्होंने शाहरुख को 'पठान' का नाम दिया था। दरअसल, फिल्म में शाहरुख का किरदार अनाथ होता है।
गौरतलब है कि निखत ने पिछले साथ अपना टीवी डेब्यू किया है। वह स्टार प्लस के शो 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' में नजर आई थीं।
इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'मिशन मंगल', 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'सांड की आंख' शामिल हैं।