क्रिसमस और नए साल पर मनोरंजन का फुल डोज, टीवी पर इन फिल्मों का होगा प्रीमियर
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर जाेर-आजमाइश करने के बाद,अब मेकर्स अपनी फिल्मों को छोटे पर्दे पर रिलीज करने जा रहे हैं।
वर्ष 2022 के अंतिम सप्ताह में टीवी पर कई फिल्मों का प्रीमियर होने वाला है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' से लेकर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' तक छह फिल्में शामिल हैं।
यदि आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखीं हैं, तो आप यहां दी गई लिस्ट के अनुसान इन्हें टीवी पर देख सकते हैं।
सोनी मैक्स
भूल भुलैया 2
'भूल भुलैया 2' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है।
आज रात 8 बजे 'सोनी मैक्स' पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' प्रसारित होगी।
गौरतलब है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
करीब पांच हफ्ते तक सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद हाल ही में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
जी सिनेमा
रक्षाबंधन
साल 2022 में अक्षय की बैक-टू-बैक चार फिल्में फ्लॉप हुईं।
बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं इन्हीं चार फिल्मों में से एक का आज वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है।
अक्षय ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई, लेकिन यह मेरी जिंदगी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। हो सके तो आज 8 बजे ZEE सिनेमा पर 'रक्षाबंधन' जरूर देखें।'
कलर्स
लाल सिंह चड्ढा
ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की आधिकारिक रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' भी टीवी पर प्रसारित होने वाली है।
आमिर और करीना कपूर की यह फिल्म क्रिसमस के दिन 'कलर्स' पर दोपहर एक बजे से दिखाई जाएगी।
याद दिला दें, 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद आमिर-करीना को काफी ट्रोल किया गया था, जिसकी वजह से 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म कुल 133.5 करोड़ का ही कारोबार कर पाई थी।
स्टार गोल्ड
लाइगर
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई विजय देवरकोंड़ा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' भी छोटे पर्दे पर नजर आएगी।
सिनेमाघरों में दस्तक देने के चार महीने बाद अब 'लाइगर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है।
इस फिल्म को कल (25 दिसंबर) 'स्टार गोल्ड' पर रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।
बता दें कि विजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 66 करोड़ का बिजनेस किया था।
जानकारी
इन फिल्मों का भी होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की फिल्म 'देहाती डिस्को' का 29 दिसंबर को 'सोनी मैक्स' पर प्रसारण होने वाला है। इसके अलावा आप 'ZEE सिनेमा' पर 31 दिसंबर को राजपाल यादव, रुबीना दिलैक और हितेन तेजवानी की फिल्म 'अर्ध' भी देख सकते हैं।