सलमान के साथ काम करने को बेताब आमिर, दिया अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म का प्रस्ताव
आमिर खान पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। इस फिल्म से उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन उनका यह कमबैक असफल रहा। ना सिर्फ फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह पिटी। अब आमिर ने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने सलमान को अपने होम प्रोडक्शन की एक फिल्म का प्रस्ताव दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
सलमान से कई बार मिल चुके हैं आमिर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीनों में सलमान और आमिर कई बार मिले हैं। आमिर ने सलमान के सामने एक नई फिल्म की पेशकश की है, जिसे वह अपने प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनाने के इच्छुक हैं। निर्देशन की बागडोर आरएस प्रसन्ना को सौंपी गई है। पिछले छह महीने से आमिर निर्देशक के साथ अपनी इस फिल्म के काम पर लगे हैं। आमिर के मुताबिक, सलमान ही उनकी कहानी के साथ न्याय कर सकते हैं।
सलमान के साथ नया सफर शुरू करने को उत्साहित आमिर
रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। अगर बात बन जाती है तो ऐसा पहली बार होगा, जब सलमान और आमिर बतौर अभिनेता और निर्माता किसी फिल्म से जुड़ेंगे। आमिर ने पहली बार अपने करियर में सलमान को अपनी किसी फिल्म का प्रस्ताव दिया है। यह फिल्म आमिर के दिल के बेहद करीब है और वह सलमान के साथ अपने इस नए सफर को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रसन्ना को 'शुभ मंगल सावधान' के लिए जाना जाता है। इसका निर्देशन उन्होंने ही किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। प्रसन्ना ने हिट तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कल्याणा समायल साधम' का निर्देशन भी किया था और इसकी कहानी भी लिखी थी।
'अंदाज अपना-अपना' में नजर आए थे सलमान-आमिर
आमिर और सलमान पहली बार और आखिरी बार फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान ने प्रेम तो आमिर ने अमर का किरदार निभाया था। अमर-प्रेम की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। इसकी गिनती बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में होती है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में थीं।
सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखेंगे, जिसका पिछले दिनों टीजर रिलीज हुआ और प्रशंसकों ने उस पर दिल खोलकर प्यार लुटाया। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है। 'टाइगर 3' की राह भी दर्शक बेसब्री से देख रहे हैं। इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल 'पवनपुत्र भाईजान' का भी दर्शकों को काफी समय से इंतजार है।