गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को एक बार फिर दी धमकी, कहा- उनकी हत्या जरूर होगी
फरार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी है। बराड़ ने कहा कि सलमान खान उनके निशाने पर हैं और आने वाले समय में उनकी हत्या जरूर की जाएगी। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने इसी साल मार्च में सलमान को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ केस दर्ज किया था।
बराड़ ने सलमान को लेकर क्या कहा?
बराड़ ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हम सलमान को मार डालेंगे, हम उन्हें जरूर मारेंगे। सलामन ने माफी मांगने से मना कर दिया, बाबा (लॉरेंस) तभी दया दिखाएंगे जब उन्हें उन पर दया आएगी।" उसने आगे कहा, "जब तक हम जीवित हैं, हम अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेंगे। सलमान खान हमारे निशाने पर हैं, इसमें कोई शक नहीं है। हम प्रयास करते रहेंगे और जब हम सफल होंगे, आपको पता चल जाएगा।"
सलमान को मार्च में मिला था धमकी भरा ई-मेल
बता दें कि सलमान को 18 मार्च को धमकी भरा ई-मेल मिला था। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की थी कि बराड़ ने यह ई-मेल भेजा था। इंडिया टुडे के मुताबिक, ई-मेल सलमान खान के करीबी सहयोगी प्रशांत गुंजालकर को भेजा गया था और भेजने वाले की ID रोहित गर्ग नामक शख्स की थी। बता दें कि सलमान को इससे पहले भी कई बार लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं।
सलमान के पीछे क्यों पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
सलमान खान पर 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में एक काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। बिश्नोई समाज में काला हिरण पूजनीय होता है, इसी कारण बिश्नोई काले हिरण की हत्या के बदले में सलमान की हत्या करना चाहता है। बिश्नोई ने जनवरी, 2018 में जोधपुर कोर्ट में सलमान को पहली बार धमकी दी थी। उसने कहा था कि वह सलमान को हिरण का शिकार करने की सजा उनकी हत्या करके देगा।
बराड़ ने एक बार फिर ली मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
बराड़ ने एक बार फिर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए इसके कारण का जिक्र किया। उसने कहा, "मूसेवाला एक अहंकारी व्यक्ति था। उसने अपनी राजनीतिक शक्ति और धन का दुरुपयोग किया। उसे सबक सिखाना जरूरी था और उसे सबक सिखा दिया गया।" बता दें कि पंजाब पुलिस ने अपनी चार्जशीट में गोल्डी बराड़ को मास्टरमाइंड करार देते हुए बताया था कि उसने मूसेवाला की सुरक्षा हटाने की जानकारी हमलावरों को दी थी।
कौन है गोल्डी बराड़?
गोल्डी बराड़ का असली सतिंदरजीत सिंह है और उसका जन्म 1994 में पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले में हुआ था। गोल्डी 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और वहां रहते हुए वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के संपर्क में आया और धीरे-धीरे वह उसका करीबी बन गया। मूसेवाला की हत्या के समय गोल्डी कनाडा में मौजूद था, जिसके बाद उसके अमेरिका भाग जाने की बात सामने आई थी।