'ड्रीम गर्ल 2' की कामयाबी पर आयुष्मान बोले- फिल्म कमाएगी नहीं तो कोई दांव नहीं लगाएगा
आयुष्मान खुराना आजकल अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में न सिर्फ उनके काम की तारीफ हो रही है, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। आयुष्मान को पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म की दरकार थी। अब 'ड्रीम गर्ल 2' के जरिए आयुष्मान को फिर सफलता का स्वाद चखने को मिला है। हाल ही में उन्होंने सफलता और बॉक्स ऑफिस पर कमाई से जुड़ीं कई बातें साझा कीं।
आयुष्मान के लिए मायने रखती है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
दैनिक भास्कर से हालिया बातचीत में आयुष्मान ने कहा, "मैं अपनी कहानी औरअपना किरदार ईमानदारी से निभाता हूं, लेकिन एक स्टार के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत मायने रखता है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट मायने इसलिए रखती है, क्योंकि आपकी आने वाली फिल्म पर निर्माताओं का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। वे आप पर और भी पैसे लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं।" आयुष्मान के मुताबिक, एक फिल्म की कमाई ही कलाकार का भविष्य तय करती है।
फिल्म के सफल होने की दुआ कर रहे थे आयुष्मान
आयुष्मान बोले, "ड्रीम गर्ल 2 की सफलता के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मुझे अब अलग-अलग कहानियों का चयन करने का मौका मिल रहा है। अब मैं अपनी पसंद की कहानियां चुन सकता हूं। मैं ऐसी कहानी चुनना चाहूंगा, जो मेरे दिल के करीब होगी।" आयुष्मान ने कहा कि उनके लिए इस फिल्म का सफल होना बहुत जरूरी था। उन्होंने 'ड्रीम गर्ल 2' को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया। वह इसकी सफलता की दुआ कर रहे थे।
किस तरह के किरदार निभाना चाहते हैं आयुष्मान?
जब आयुष्मान से पूछा गया कि वह आगे किस तरह का किरदार निभाना चाहेंगे तो उनका जवाब था, "मैं नकारात्मक किरदार निभाना चाहता हूं। हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' का जोकर जैसा रोल मिल जाए तो सोने पे सुहागा। वो मेरे लिए बहुत दिलचस्प होगा।" आयुष्मान को 'एक्शन हीरो' करके बहुत मजा आया था। वह और भी एक्शन फिल्में करना चाहते हैं। हालांकि, किरदार से ज्यादा वह कहानी को महत्व देते हैं। उनके लिए कहानी में कुछ नयापन होना बहुत जरूरी है।
100 करोड़ की ओर बढ़ रही 'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसमें आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन (रविवार) 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 86.06 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आयुष्मान की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म 'ड्रीम गर्ल' है। इसने 141 करोड़ रुपये कमाए थे। 137 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर 'बधाई हो' तो तीसरे स्थान पर 116 करोड़ रुपये के साथ फिल्म 'बाला' है। चौथा स्थान 'ड्रीम गर्ल 2' को मिला है।