Page Loader
रितेश देशमुख की 'वेड' से सलमान खान ने साझा की अपनी पहली झलक
'वेड' में नजर आएंगे सलमान खान

रितेश देशमुख की 'वेड' से सलमान खान ने साझा की अपनी पहली झलक

Dec 17, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

रितेश देशमुख की आने वाली मराठी फिल्म 'वेड' चर्चा में है। पहली बार होगा जब रितेश किसी मराठी फिल्म में अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के ऑपोजिट नजर आएंगे। शनिवार को रितेश के जन्मदिन के मौके पर जेनेलिया ने फिल्म के सेट का एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि, दर्शकों को उत्साहित करने वाली खबर ये है कि फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा। शनिवार को फिल्म से सलमान ने अपनी पहली झलक शेयर की है।

टीजर

टपोरी स्टाइल में दिखे सलमान और रितेश

'वेड' में सलमान एक डांस नंबर करते नजर आएंगे। शनिवार को इस गाने का टीजर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'भाई का बर्थडे है, गिफ्ट तो बनता है।' टीजर में रितेश देशमुख और सलमान दोनों ही अपने टपोरी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। सलमान का अंदाज देखकर दर्शकों को 'वॉन्टेड' के राधे की याद आ गई। हालांकि, टीजर में 'वेड लावलय' गाने की रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'वेड लावलय' का टीजर

फिल्म

30 दिसंबर को रिलीज हो रही है फिल्म

'वेड' 2019 की तेलुगु फिल्म 'मजिली' का रीमेक है। यह 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन भी रितेश खुद कर रहे हैं। फिल्म में रितेश और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी रोमांस करती दिखेगी। इस फिल्म में रितेश एक बेरोजगार युवा के किरदार में हैं, जिसकी पत्नी अकेले घर चलाती है। अब सलमान की एंट्री ने 'वेड' को लेकर दर्शकों में इसके लिए उत्सुकता बढ़ा दी है।

जोड़ी

इन फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं रितेश और जेनेलिया

रितेश का जन्म 17 दिसंबर, 1978 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के घर हुआ था, लेकिन राजनीति में करियर बनाने की बजाए उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। 'तुझे मेरी कसम', रितेश और जेनेलिया के साथ में पहली फिल्म थी। दोनों की डेटिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिर उन्हें साल 2012 में आई फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' और 2014 में आई 'लाई भारी' फिल्म में साथ देखा गया।

जन्मदिन पोस्ट

जेनेलिया ने रितेश के लिए यूं जताया प्यार

रितेश देशमुख के जन्मदिन पर जेनिलिया डिसूजा ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरा नोट लिखा है। उन्होंने रितेश की एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं। आपको प्यार न करना नामुमकिन है। अगर मेरे पास सांस लेने और आपको प्यार करने में से एक को चुनने का विकल्प हो तो मैं अंतिम सांस आपको यह बताते हुए लूंगी कि मैं आपसे प्यार करती हूं। मेरे होने के लिए शुक्रिया।'