
'लुका छुपी' के बाद फिर साथ आई कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और लक्ष्मण उतेकर की तिकड़ी
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन को पहली बार फिल्म 'लुका छिपी' में साथ देखा गया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई। आखिरी बार दोनों फिल्म 'शहजादा' में साथ दिखे थे। हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
अब खबर है कि कार्तिक और कृति एक बार फिर नई फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।
निर्देशक लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिनकी पिछली फिल्म 'छावा' ब्लॉकबस्टर रही है।
रिपोर्ट
दिनेश विजान होंगे फिल्म के निर्माता
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मण उतेकर एक नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और स्त्री वाले दिनेश विजान फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कार्तिक, कृति और लक्ष्मण ने पहली बार फिल्म 'लुका छिपी' में साथ काम किया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। हालांकि, उनकी नई फिल्म में पहले की तरह कॉमेडी नहीं होगी।
पिछली फिल्म
पिछली बार कृति की 'मिमी' से भी बतौर निर्देशक जुड़े थे लक्ष्मण
'जरा हटके जरा बचके' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके लक्ष्मण के साथ कृति ने पिछली बार यूं तो फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में काम किया था, लेकिन लक्ष्मण इस फिल्म के सह-निर्माता थे।
उनके निर्देशन में बनी कृति के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'मिमी' थी, जिसने अभिनेत्री को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलाया था।
साल 2021 में आई इस फिल्म की कहानी भी लक्ष्मण ने ही लिखी थी। पंकज त्रिपाठी भी इसका हिस्सा थे।
लुका छिपी
'लुका छुपी' ने मचाया था बॉक्स ऑफिस पर धमाल
लक्ष्मण के निर्देशन में बनी पहली हिंदी फिल्म 'लुका छुपी' थी, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म 'लुका छुपी' में कॉमेडी का भरपूर डोज मिला था। ये फिल्म मनोरंजन करने के साथ-साथ कई मुद्दों पर हंसी मजाक में ही गंभीर चोट कर जाती है।
फिल्म में अपारशक्ति खुराना के अभिनय को भी काफी सराहा गया था।
25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
अन्य फिल्में
कार्तिक और कृति की आने वाली दूसरी फिल्में
कार्तिक इन दिनों अनुराग बसु की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी श्रीलीला के साथ बनी है। करण जौहर के साथ उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और निर्देशक मृगदीप लांबा के साथ वो फिल्म 'नागजिला' लेकर आ रहे हैं।
उधर कृति की आने वाली फिल्मों में धनुष अभिनीत 'तेरे इश्क में' शामिल है। शाहिद कपूर के साथ भी उनकी एक फिल्म आने वाली है। कृति 'डॉन 3' का हिस्सा भी हैं।