बॉक्स ऑफिस: रितेश देशमुख की 'वेड' का शानदार प्रदर्शन जारी, जानिए अब तक की कमाई
क्या है खबर?
अभिनेता रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म में रितेश और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फिर से स्क्रीन साझा करते नजर आ रही है।
'वेड' ने महामारी के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मराठी फिल्म के रूप में नया रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 3.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
वेड
'वेड' ने कमाए कुल इतने करोड़ रुपये
'वेड' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 13.02 करोड़ रुपये हो गया है।
इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में जिया शंकर, रविराज कांडे, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिका में हैं।
मालूम हो कि मराठी फिल्म 'वेद' साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म 'माजिली' का रीमेक है।
रितेश की 'वेड' में सलमान खान एक गाने में कैमियो करते नजर आए हैं। फिल्म की कहानी सत्या (रितेश) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक क्रिकेटर है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#Marathi film #Ved is UNSTOPPABLE… Passes the make-or-break Monday test with flying colours… Day 4 [Mon] is HIGHER than Day 1 [Fri], which is a rarity… EXCELLENT TRENDING… Fri 2.25 cr, Sat 3.25 cr, Sun 4.50 cr, Mon 3.02 cr. Total: ₹ 13.02 cr. pic.twitter.com/cGCdrBQzTs
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2023