
धनुष की 'इडली कढ़ाई' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, टली रिलीज; निर्माताओं ने बताई वजह
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'इडली कढ़ाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
खास बात यह है कि 'पा पांडी' (2017) और 'रायन' (2024) के बाद यह धनुष की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे।
गौरतलब है कि 'इडली कढ़ाई' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।
रिलीज टली
निर्माताओं ने बताई रिलीज टलने की वजह
'इडली कढ़ाई' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल, फिल्म के निर्माता आकाश भास्करन ने फिल्म की रिलीज टलने की पुष्टि की है।
सिनेमा विकटन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हमने फिल्म लगभग पूरी कर ली है। बस 10 प्रतिशत और शूट होना बाकी है। हमें इसे विदेश में शूट करना है। इस दृश्य में निथ्या मेनन समेत तमाम कलाकार दिखेंगे। हमें सभी कलाकारों की सामान्य तिथियां नहीं मिल पाईं। इसलिए फिल्म की रिलीज टल रही है।"
इडली कढ़ाई
नई रिलीज तारीख जल्द आएगी सामने
फिल्म के निर्माता आकाश ने आश्वासन दिया कि 'इडली कढ़ाई' की नई रिलीज तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
इस फिल्म में धनुष की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' (2022) मे साथ काम कर चुके हैं।
धनुष न सिर्फ इस फिल्म के निर्देशक हैं, बल्कि इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
साथ ही धनुष ने फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन के साथ मिलकर किया है।