
'केसरी 2' के बाद करोड़ों के दांव के साथ आ रहीं आर माधवन की ये फिल्में
क्या है खबर?
आर माधवन का नाम फिल्मी दुनिया के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का सिक्का जमाया है।
इन दिनों वह फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह विलेन बने हैं और माधवन के काम की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
एक नजर माधवन की आने वाली फिल्मों पर।
#1
'दे दे प्यार दे 2'
पहले भाग 'दे दे प्यार दे' की अपार सफलता के बाद अब निर्माता लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
हंसी-तफरी से लेकर रोमांस और फैमिली ड्रामा तक, इस फिल्म में सभी चीजें मौजूद हैं। फिल्म 'शैतान' के बाद आर माधवन और अजय देवगन को एक बार फिर दर्शक साथ देख सकेंगे।
50 करोड़ रुपये के बजट वाली 'दे दे प्यार दे 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
#2
'शैतान 2'
'शैतान' के हिट होने के बाद निर्माता 'शैतान 2' लाने की तैयारी में जुट गए हैं। 'शैतान' को काफ पसंद किया गया और इसमें माधवन ने विलेन बनकर धमाका कर दिया था। इस फिल्म में भी माधवन और अजय देवगन की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'शैतान' के हीरो भले ही अजय देवगन थे, लेकिन विलेन बनकर माधवन हीरो पर भी भारी पड़ गए थे। आपने फिल्म नहीं देखी है तो आप नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
#3
'धुरंधर'
माधवन के हाथ में फिल्म 'धुरंधर' भी है, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके जरिए 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' वाले निर्देशक आदित्य धर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में माधवन के अलावा रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम भी होंगी।
#4 और #5
कंगना के साथ एक फिल्म और 'आप जैसा कोई'
माधवन, कंगना रनौत के साथ भी एक फिल्म लाने वाले हैं। खुद कंगना ने यह ऐलान किया था। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसके निर्देशन की कमान साउथ के निर्देशक एएल विजय को सौंपी गई है। इससे पहले 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में भी कंगना और माधवन की जोड़ी खूब जमी थी।
उधर माधवन की अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ करण जौहर की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसी कोई' भी कतार में है।