Page Loader
'क्लीन अप क्रू' से रवि किशन की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार 
'क्लीन अप क्रू' से रवि किशन की पहली झलक जारी (तस्वीर: एक्स/@sidkannan)

'क्लीन अप क्रू' से रवि किशन की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार 

Apr 11, 2025
04:27 pm

क्या है खबर?

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि किशन पिछली बार फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आए थे। इस फिल्म में भले ही उनका किरदार बेहद छोटा, लेकिन बहुत अहम था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इन दिनों रवि अपनी आगामी वेब सीरीज 'क्लीन अप क्रू' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार अब 'क्लीन अप क्रू' से रवि की पहली झलक सामने आ गई है।

पोस्टर

खून से लथपथ दिखे रवि 

'क्लीन अप क्रू' के पहले पोस्टर में रवि का धांसू अवतार दिख रहा है। वह खून से लथपथ चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में गुस्सा साफ दिख रहा है। जियो स्टूडियो ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'लुक आउट हो गया है! कहानी? अभी भी रहस्य में!' इसमें रवि का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी, फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर