'केसरी: चैप्टर 2' के लिए निर्माताओं की पहली पसंद थे अक्षय कुमार, करण जौहर का खुलासा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में होंगे।
यह तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रही है। अक्षय फिल्म में वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायक की भूमिका निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि 'केसरी 2' के लिए अक्षय निर्माताओं की पहली और आखिरी पसंद थे।
पसंद
करण जौहर ने क्या कहा?
हाल ही में फिल्म के निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया कि जब निर्माताओं ने 'केसरी 2' की कहानी पढ़ी तो सबसे पहले उनके जहन में अक्षय का नाम आया।
इसके तुरंत बाद करण ने अक्षय से संपर्क किया और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी। वह शंकरन के किरदार के लिए बिल्कुल सटीक बैठते हैं।
बता दें कि 'केसरी 2' को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का अनदेखा वीडियो सामने आ गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Playing C. Sankaran Nair was more than a role for me — it was a journey into a forgotten fight for justice.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 11, 2025
Here’s a sneak peek into a story unheard for decades.#KesariChapter2 in cinemas 18th April, worldwide.https://t.co/mobv42kqxS