इम्तियाज अली की अगली वेब सीरीज के हीरो बने अर्जुन रामपाल, अदिति राव हैदरी होंगी जोड़ीदार
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक, लेखक और निर्माता इम्तियाज अली पिछली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
'अमर सिंह चमकीला' की अपार सफलता के बाद अब इम्तियाज ने अपनी आगामी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।
वह अब एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट
इम्तियाज लिख रहे हैं सीरीज की कहानी
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज की अगली वेब सीरीज का नाम 'ओ साथी रे' रखा गया है, जिसके निर्देशन की कमान इम्तियाज के भाई साजिद अली ने संभाली है। उन्हें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की 'लैला मजनू' (2018) के लिए जाना जाता है।
इस सीरीज की कहानी इम्तियाज खुद लिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वह अपने बैनर 'विंडो सीट फिल्म्स' के तहत इस सीरीज का निर्माण भी कर रहे हैं।
जोड़ी
अदिति राव हैदरी के साथ बनेगी अर्जुन की जोड़ी
'ओ साथी रे' में अर्जुन की जोड़ी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
इस सीरीज की शूटिंग फरवरी, 2025 में शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है अदिति पहली बार इम्तियाज के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, वहीं अर्जुन और निर्देशक के बीच भी यह पहला सहयोग है।
बता दें इम्तियाज इन दिनों अपनी फिल्म 'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' को लेकर चर्चा में हैं।