Page Loader
'पालात लोक 2' का ट्रेलर आया सामने, नया मामला सुलझाते नजर आए जयदीप अहलावत

'पालात लोक 2' का ट्रेलर आया सामने, नया मामला सुलझाते नजर आए जयदीप अहलावत

Jan 06, 2025
12:51 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से दर्शक बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह साल 2020 में आई वेब सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन है। इस सीरीज में अभिनेता जयदीप अहलावत अपने किरदार हाथीराम चौधरी को दोहराते हुए नजर आएंगे। अभिषेक बनर्जी भी इसका हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें जयदीप का धांसू अवतार दिख रहा है।

पालात लोक

कब और कहां देख पाएंगे सीरीज?

'पाताल लोक 2' के ट्रेलर में जयदीप एक नया मामला सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह एक्शन करते भी दिखाई दे रहे हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'नया मामला, नई जगह और नया पाताल लोक।' 'पाताल लोक 2' का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस सीरीज में गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट