Page Loader
जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर की 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें

जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर की 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें

Jan 08, 2025
05:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जैकी श्रॉफ को इन दिनों फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जा रहा है, जिसमें वह खलनायक बन वरुण धवन के भिड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके काम को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। अब जैकी वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। इसमें सिकंदर खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आखिरकार अब 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार

'चिड़िया उड़' की कहानी आबिद सुरती के उपन्यास 'केज: लव एंड वेंजेंस इन ए रेड लाइट' पर आधारित है। ट्रेलर में जैकी का धांसू अवतार दिख रहा है, वहीं सिकंदर सीरीज में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। 'चिड़िया उड़' में भूमिका मीना, मधुर मित्तल, मीता वशिष्ठ, मयूर मोरे, फ्लोरा सैनी, आभा परमार और उपेन चौहान जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को आप 15 जनवरी, 2025 को अमेजन MX प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट