Page Loader
भोजपुरी अदाकारा अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, पहले फेसबुक पर अपलोड की वीडियो

भोजपुरी अदाकारा अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, पहले फेसबुक पर अपलोड की वीडियो

Aug 07, 2020
11:45 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ महीनों से फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। अब भोजपुरी अदाकारा अनुपमा पाठक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। 40 वर्षीय अनुपमा मौत से एक दिन पहले ही फेसबुक पर लाइव आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से कई बातें शेयर की। उन्होंने अपनी बातों से इस ओर भी इशारा किया कि उनके किसी करीबी दोस्त ने उन्हें धोखा दिया है।

निवेश

10 हजार रुपये किए थे निवेश

रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने आत्महत्या करने के दो कारण बताए हैं। इसमें लिखा है, 'मैंने अपने एक दोस्त के अनुरोध पर मलाड के विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये निवेश किए थे। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे, लेकिन अब कंपनी मेरे पैसे वापस लौटाने में आना-कानी कर रही है।' उन्होंने इस नोट में किसी मनीष झा नाम के शख्स का जिक्र भी किया है।

जानकारी

सुसाइड नोट में किया मनीष झा नाम के शख्स का जिक्र

अनुपमा ने इस सुसाइड नोट में एक मनीष झा नाम के शख्स का जिक्र करते हुए लिखा, 'मनीष झा ने लॉकडाउन में मेरा टू-व्हीलर लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापिस करने से इंकार कर दिया।'

फेसबुक लाइव

अनुपमा ने फेसबुक लाइव में कही थी ये बात

अनुपमा अपने फेसबुक लाइव में कह रही हैं, "जब किसी की मौत हो जाती है तो लोग बहुत बातें बनाते हैं कि उन्होंने पहले नहीं बताया, बताती तो हल निकालते, लेकिन सब कहने की बाते हैं कोई किसी की मदद नहीं करता।" अनुपमा ने आगे कहा, "इंसान ऐसा कदम तब उठाता है जब वह थक जाता है और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है।" इसके बाद अनुपमा ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में 'बाय बाय गुड नाइट' लिखा।

फेसबुक पोस्ट

देखिए अनुपमा का आखिरी वीडियो

जांच

जांच मे जुटी पुलिस

अब काशी-मीरा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली अनुपमा पाठक कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में वह दो शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आई थीं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी के अनुसार अनुपमा को निर्देशन में काफी रुचि थी। लॉकडाउन से पहले वह मैथिली भाषा की फिल्म के निर्देशन में व्यस्त थीं।

अलविदा

इन सितारों ने भी किया दुनिया को अलविदा

बीते गुरुवार को ही हिन्दी टीवी सीरियल के मशहूर अभिनेता समीर शर्मा ने भी मुंबई के मलाड इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनसे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसी साल ऋषि कपूर, इरफान खान, सरोज खान और वाजिद खान जैसी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जबकि छोटे पर्दे के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता ने भी आत्महत्या कर ली।

मदद

मेन्टल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो यहां से लें मदद

अगर कभी भी किसी के दिमाग में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं तो इससे बचने के लिए इस हेल्पलाइन्स नंबर का सहारा लें। इसके लिए AASRA का सहारा लीजिए, उनका नंबर 022-2754-6669 है। आप हैदराबाद में स्थित रोशनी NGO से +91-4066202000 और COOJ NGO से +91-8322252525 इस नंबर संपर्क कर सकते हैं। 24X7 काम करने वाले स्नेहा इंडिया फाउंडेशन का नंबर +914424640050 है। वहीं आप वंदरेवाला फाउंडेशन के काउंसलर से 1860-266-2345 इस नंबर पर बात कर सकते हैं।