जयदीप अहलावत की 'पाताल लोक' से 'ब्लैक वारंट' तक, इस साल रिलीज होंगी ये वेब सीरीज
क्या है खबर?
साल 2025 का आगाज हो चुका है। साल भले ही बदल जाए, लेकिन मनोरंजन का सिलसिला कभी खत्म नहीं होने वाला है। निर्माताओं ने बीते साल की तरह OTT पर इस साल भी अपने दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया हुआ है।
इस साल रिलीज होने वाली वेब सीरीज का बहीखाता हमारे पास आ चुका है।
फिर देर किस बात की, चलिए फटाफट से 2025 में रिलीज होने वाली सीरीज पर डालते हैं एक नजर।
#1 और #2
'पाताल लोक सीजन 2' और 'मटका किंग'
बहुप्रतीक्षित सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 'पाताल लोक 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जयदीप अहलावत ने अपने खूंखार अवतार से दोबारा दर्शकों का दिल जीत लिया है।
'पाताल लोक 2' 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
दूसरी ओर साल 2025 की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज में से एक 'मटका किंग' भी है। विजय वर्मा, कृतिका कामरा, सई ताम्हणकर और गुलशन ग्रोवर इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। नागराज मुंजले इसके निर्देशक हैं।
#3 और #4
'स्टारडम' और 'द रॉयल्स
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 'स्टारडम' के जरिए निर्देशन में कदम रखा है।
यह सीरीज 2025 में ही रिलीज होगी। इसमें अवॉर्ड शो का एक सीक्वेंस होगा, जिसमें शाहरुख और सारा अली खान समेत 18 बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे।
उधर रोमांटिक वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। जीनत अमान भी इसकी रौनक बढ़ाएंगी। इस सीरीज में शाही जीवन के ग्लैमर और रोमांस को दिखाया जाएगा।
जानकारी
'दिल्ली क्राइम सीजन 3'
'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का पहला भाग इसी साल के मध्य में रिलीज होगा। इसमें एक बार फिर शहर में होने वाली अपराधों की सीरीज पर एक नजर डाली जाएगी। शेफाली शाह फिर मुख्य भूमिका में होंगी। इस बार हुमा कुरैशी भी इसका हिस्सा हैं।
#5 और #6
'द फैमिली मैन 3' और 'द ट्रायल सीजन 2'
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मनोज ने 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग पूरी कर ली है। राज और डीके की यह एक्शन सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
उधर काजोल की सीरीज 'द ट्रायल' की कामयाबी के बाद अब इसका अगला सीजन आ रहा है। यह सीरीज फरवरी में डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
#7 और #8
'ब्लैक वारंट' और 'डब्बा कार्टेल'
'सेक्रेड गेम्स' और 'जुबली' की सफलता के बाद विक्रमादित्य मोटवाने अब अपनी अगली जेल ड्रामा सीरीज 'ब्लैक वारंट' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
इसमें दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'ब्लैक वारंट' 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
दूसरी ओर साल 1960 का दौर दिखाने के लिए नेटफ्लिक्स पर इस साल 'डब्बा कार्टेल' आ रही है, जिसमें शबाना आजमी और गजराज राव जैसे कलाकार नजर आएंगे।
जानकारी
'द रोशन्स'
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन के जीवन पर आधारित 'द रोशन्स' भी इस साल रिलीज होगी। यह डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह दर्शकों को रोशन परिवार के जीवन, संघर्ष और सफल करियर के बारे में बताएगी।