
शाहरुख खान की 'किंग' में शामिल हुए अरशद वारसी, निभाएंगे अहम किरदार
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई है। 'पठान' (2023) के बाद यह सिद्धार्थ और शाहरुख के बीच दूसरा सहयोग है।
शाहरुख की बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली हैं।
अब फिल्म 'किंग' में दिग्गज अभिनेता अरशद वारसी की एंट्री हो गई है।
रिपोर्ट
अरशद को पसंद आ गई कहानी
पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'किंग' की स्टार कास्ट में अरशद शामिल हो गए हैं। निर्माताओं ने फिल्म में उन्हें एक खास भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया है।
अरशद को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है।
'किंग' अरशद और शाहरुख के बीच पहला सहयोग है। इससे पहले किंग खान साल 2005 में आई अरशद की फिल्म 'कुछ मीठा हो जाए' में कैमियो कर चुके हैं।
किंग
दीपिका पादुकोण भी हैं फिल्म का हिस्सा
'किंग' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म में सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी। इतना ही नहीं, दीपिका फिल्म में शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका में दिखेंगी।
'किंग' से पहले शाहरुख-दीपिका 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
'किंग' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।