Page Loader
अनन्या पांडे बनीं 'गली बॉय' के सीक्वल की हीरोइन, विक्की कौशल के साथ जमेगी जोड़ी
अनन्या पांडे पहली बार दिखेंगी इस अभिनेता के साथ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे बनीं 'गली बॉय' के सीक्वल की हीरोइन, विक्की कौशल के साथ जमेगी जोड़ी

Jan 12, 2025
06:02 pm

क्या है खबर?

आने वाले दिनों में कई चर्चित फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच होंगे। कुछ समय पहले खबर आई थी कि जोया अख्तर की हिट फिल्म 'गली बॉय' का सीक्वल बनने जा रहा है और अब इसे लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है। फिल्म से जुड़ने वाले कलाकारों के नाम भी सामने आ गए हैं। खबर है कि सीक्वल में अनन्या पांडे और विक्की कौशल नजर आएंगे। इससे जुड़ी और क्या जानकारी सामने आई है, आइए जानते हैं।

रिपोर्ट

कुछ ऐसी है चर्चा

फिल्मफेयर ने 'गली बॉय' 2 को लेकर एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें बताया गया कि निर्माता-निर्देशक अनन्या और विक्की से इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसके लिए कई मीटिंग भी हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या अभिनीत फिल्म 'खो गए हम कहां' के निर्देशक अर्जुन वरैन सिंह, 'गली बॉय' के सीक्वल का निर्देशन कर सकते हैं। उन्हें भरोसा है कि अनन्या 'गली बॉय 2' के साथ पूरा इंसाफ करेंगी। विक्की भी सीक्वल से जुड़ गए हैं।

कलाकार

क्या फिल्म में दिखेगी आलिया, रणवीर और सिद्धांत की तिकड़ी?

'गली बॉय 2' में आलिया, रणवीर और सिद्धांत चतुर्वेदी नहीं होंगे, लेकिन अगर दूसरा भाग सफल रहा तो इसके तीसरे भाग में ये सारे कलाकार साथ दिख सकते हैं। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल फिल्म के सीक्वल और इसमें काम करने वाले कलाकारों का ऐलान किया जा सकता है। खबर तो भी आ रही है कि अनन्या और विक्की साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह पहला मौका होगी, जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखेंगे।

अदअअह

विक्की की इस फिल्म में अनन्या ने किया था कैमियो

विक्की को पिछली बार फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था, जो साल 2024 में बड़े पर्दे पर आई थी। इइस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी थी। खास बात यह है कि धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनन्या कैमियो करती दिखी थीं, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 115 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

फिल्म

'गली बॉय' के बारे में

'गली बॉय' ने साल 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने रणवीर और आलिया की फिल्मावली में जहां चार चांद लगा दिए थे, वहीं इसकी बदौलत बॉलीवुड को एमसी शेर उर्फ सिद्धांत चतुर्वेदी जैसा बेहतरीन कलाकार मिला था। गली बॉय की निर्देशक और लेखक जोया अख्तर थीं। महज 60 से 70 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर भी भेजा गया था।