
गौरी खान के रेस्तरां में परोसा जा रहा नकली पनीर? टीम ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर-फिल्म निर्माता गौरी खान अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं।
गौरी का मुंबई में एक आलीशान रेस्तरां भी है, जिसका नाम 'टोरी' है। उनका यह रेस्तरां पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है।
दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने खुलासा किया कि 'टोरी' में नकली पनीस परोसा जा रहा है।
अब इस मामले पर पहली बार गौरी की टीम ने प्रतिक्रिया दी है।
प्रतिक्रिया
टीम ने क्या कहा?
बता दें कि सचदेवा हाल ही में 'टोरी' पहुंचे थे, जहां उन्होंने पनीर ऑर्डर किया। फिर उन्होंने एक परीक्षण किया और दावा किया कि 'टोरी' में परोसा गया पनीर शुद्ध नहीं था।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरी की टीम ने कहा, "आयोडीन परीक्षण स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाती है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। खाने में सोना आधारित सामग्री होती है, जिसकी वजह से ये कालापन आया है। हम अपने पनीर की शुद्धता और 'टोरी' के साथ खड़े हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#GauriKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/6F86LSfolc
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) April 17, 2025