
अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्माें का रिपोर्ट कार्ड, आखिरी वाली का हुआ बड़ा बुरा हाल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई से अक्षय के साथ-साथ उनके प्रशंसकाें को भी बड़ी उम्मीदें हैं। फिलहाल सबकी नजर इसके कारोबार पर है। बहरहाल, आइए इससे पहले जानिए अक्षय की पिछली 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
#1
'केसरी: चैप्टर 2'
अक्षय की आखिरी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' थी, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा। उधर अक्षय के अभिनय और उनके दमदार किरदार को भी दर्शकों से हरी झंडी मिली, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। आर माधवन और अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा थे। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 144 करोड़ रुपये कमाए थे।
#2
'स्काई फोर्स'
अक्षय इस साल जनवरी में फिल्म 'स्काई फोर्स' लेकर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। इसका बजट 160 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में लगभग 168 करोड़ रुपये कमाए थे। वीर पहाड़िया ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। अक्षय के साथ फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी।
#3
'खेल खेल में'
अक्षय की फिल्म 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। अक्षय के साथ इसमें तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर और फरदीन खान जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म दुनियाभर में महज 56 करोड़ रुपये बटोर पाई थी। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#4 और #5
'सरफिरा' और 'बड़े मियां छोटे मियां'
अक्षय की ये दोनों फिल्में भी 2024 में आईं और दानों को ही दर्शकों ने नकार दिया। सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी 'सरफिरा' का बजट 80 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में केवल 30 करोड़ कमाए थे। दूसरी ओर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने तो निर्माताओं का दिवाला निकाल दिया था। इसे बनाने में 350 करोड़ रुपये लगे और इसने 100 करोड़ रुपये बड़ी मुश्किल से कमाए। 'सरफिरा' जियो हॉटस्टार तो 'बड़े मियां छोटे मियां' नेटफ्लिक्स पर है।