LOADING...
अक्षय कुमार की इन 5 कॉमेडी फिल्मों की IMDb रेटिंग सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर कौन?
IMDb पर छाईं अक्षय कुमार की ये कॉमेडी फिल्में

अक्षय कुमार की इन 5 कॉमेडी फिल्मों की IMDb रेटिंग सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर कौन?

Jun 06, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार अपने करियर में अब तक न जाने कितनी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने यूं तो हर तरह की फिल्में की हैं, लेकिन कॉमेडी जॉनर में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। अक्षय की एक और कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उनकी पिछली कुछ कॉमेडी फिल्मों को इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी अच्छी रेटिंग मिली है। आइए अक्षय की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली 5 फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'हेरा फेरी'

इस सूची में पहला नंबर 'हेरा फेरी' का है, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसे IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। न सिर्फ इस फिल्म की कहानी, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। राजू के रूप में अक्षय को जनता का भरपूर प्यार मिला था। परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ उनकी जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

#2

'भूल भुलैया'

अक्षय की कॉमेडी फिल्मों में सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली फिल्मों में 'भूल भुलैया' दूसरे स्थान पर है। साल 2007 में आई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म के लिए न सिर्फ अक्षय, बल्कि मंजुलिका बनीं विद्या बालन ने भी खूब वाहवाही लूटी थी। 'भूल भुलैया' के बाद 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' आ चुके हैं। 7.5 IMDb रेटिंग वाली 'भूल भुलैया' को आप नेटफ्लिक्स और जियो हॉटसटार पर देख सकते हैं।

#3

'फिर हेरा फेरी'

अक्षय की फिल्म 'फिर हेरा फेरी' 7.4 IMDb रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। यह अक्षय की हिट फिल्म 'हेरा फेरी' का दूसरा भाग थी और इसमें भी अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया था। अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, MX प्लेयर और यूट्यूब पर आप अक्षय की इस फिल्म और इसमें उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग का आनंद ले सकते हैं।

#4 और #5

'वेलकम' और 'गरम मसाला'

इस सूची में चौथा स्थान 'वेलकम' को मिला है। इसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर ने अहम भूमिका निभाई थी। 'वेलकम' अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, MX प्लेयर और यूट्यूब पर मौजूद है। दूसरी ओर जियो हॉटस्टार और यूट्यूब पर मौजूद अक्षय, जॉन अब्राहम और परे रावल की फिल्म 'गरम मसाला' 6.8 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर है।