पुलकित सम्राट की 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता पुलकित सम्राट पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले शरमन जोशी के साथ फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' बना चुके हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें पुलकित की जोड़ी कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है।
आखिरकार अब 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर सामने आ गया है।
टीजर
16 मई को रिलीज होगी फिल्म
'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। पुलकित और इसाबेल की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
'सुस्वागतम खुशामदीद' पहले पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
PULKIT SAMRAT - ISABELLE KAIF: 'SUSWAGATAM KHUSHAAMADEED' TEASER OUT NOW – 16 MAY 2025 RELEASE... Teaser of rom-com #SuswagatamKhushaamadeed – starring #PulkitSamrat and #IsabelleKaif – is out now... The film will see a theatrical release on 16 May 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2025
Directed by #Dhiraj...… pic.twitter.com/UeicLfDEB2