
'ओडेला 2' के ट्रेलर रिलीज से पहले बाबुलनाथ मंदिर पहुंचीं तमन्ना भाटिया, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह साल 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की दूसरी किस्त है, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी।
'ओडेला 2' का ट्रेलर आज (8 अप्रैल) शाम 4:05 बजे रिलीज किया जाएगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेलर के रिलीज से पहले तमन्ना ने हाल ही में मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर के दर्शन किए।
वीडियो
पूजा-अर्चना करती दिखीं तमन्ना
आज यानी 8 अप्रैल को तमन्ना अपनी फिल्म 'ओडेला 2' की टीम के साथ बाबुलनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया पर तमन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं।
'ओडेला 2' को 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हेबाह पटेल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Actress @tamannaahspeaks, @IamSampathNandi, #DiMadhu, and team seek blessings at Mumbai's Babulnath Temple ahead of the grand trailer launch event of #Odela2.@creations_madhu @SampathNandi_TW #Odela2onApril17 pic.twitter.com/o8en0ehoJ2
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) April 8, 2025