
'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाया अर्धशतक, आखिरी सांसें गिन रहा 'सिकंदर'
क्या है खबर?
सनी देओल फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म और इसमें उनका धमाकेदार अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
'जाट' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना आधा बजट निकाल लिया है।
हालांकि, लोगों को फिल्म से कहीं ज्यादा इसमें सनी का अवतार पसंद आ रहा है।
रिलीज के छठे दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की, आइए जानें।
कमाई
'जाट ने 6 दिन में कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 14 करोड़ रुपये कमाए।
पांचवें दिन फिल्म का काराेबार 7.25 करोड़ रुपये रहा। अब छठे दिन भी फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ 'जाट' ने 50 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है।
इसी के साथ इसने भारत में 53.97 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
तुलना
'गदर 2' से पीछे रह गई 'जाट'
'जाट' ने अब अपनी आधी लागत वसूल कर ली है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है।
अगर 'जाट' की तुलना सनी की पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' की कमाई से करें तो इस मामले में यह फिल्म पीछे रह गई है, क्योंकि 2023 में पर्दे पर रिलीज हुई 'गदर 2' का बजट महज 60 करोड़ रुपये था और 6 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 261.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था।
स्टारकास्ट
'जाट' में नजर आ रहे ये कलाकार
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं। इसमें सनी के साथ-साथ रणदीप के अभिनय की भी तारीफ हो रही है।
विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। जरीना वहाब और सैयामी खेर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने 'जाट' का निर्देशन किया है।
फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी सराहा है।
सिकंदरे
'सिकंदर' की हालत पस्त
उधर बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन पूरे कर चुकी सलमान खान की 'सिकंदर' की कमाई बीते 6 दिनों से लाखों में सिमटी हुई है।
इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह 17 दिन में अपनी लागत का आधा ही वसूल पाई है।
16वें दिन 'सिकंदर' ने 29 लाख रुपये कमाए थे, वहीं 17वें दिन यह आंकड़ा गिरकर 25 लाख पर आ गया है। फिल्म ने कुल 109 करोड़ रुपये कमाए हैं।