
सनी देओल की 'जाट' पर विवाद, फिल्म के इस सीन पर मचा बवाल; बैन की मांग
क्या है खबर?
सनी देओल इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म देखने सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसका असर इसकी कमाई पर भी साफ दिख रहा है।
हालांकि, अब इसी बीच 'जाट' विवादों में आ गई हैं। फिल्म के चर्च वाले एक सीन पर बवाल हो गया है और इस पर ईसाई समुदाय के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है।
विवाद
इस सीन पर खड़ा हुआ विवाद
'जाट' का एक सीन चर्च के अंदर दिखाया गया है। फिल्म के विलेन रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर मंच के पास खून-खराबा करते दिख रहे हैं। चर्च के अंदर गुंडागर्दी और डराने-धमकाने वाले दृश्य देखकर ईसाई समुदाय का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
समुदाय के मुताबिक, यह सीन न सिर्फ उनकी आस्था का, बल्कि चर्च की सबसे पवित्र जगह मंच का भी अपमान है।
आरोप है कि इस तरह के दृश्य दिखाकर जानबूझकर ईसाई समुदाय को बदनाम किया गया है।
मांग
क्या लग जाएगा फिल्म पर बैन?
ईसाई समुदाय ने सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की दखल के बाद प्रदर्शन रोक दिया गया।
अब प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघरों में 'जाट' की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग करते हुए संयुक्त आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के मुताबिक इस सीन से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह सीन भारत में ईसाई धर्म को बदनाम करने की एक जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा लगता है।
कार्रवाई
फिल्म की पूरी टीम पर कार्रवाई की मांग
ईसाई समुदाय ने 'जाट' पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फिल्म को लेकर जो गुस्सा देखने को मिल रहा है, उससे निर्माताओं के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
साथ ही सरकार 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इस विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।
फिल्म
फिल्म के कलाकार और कमाई
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। विनीत कुमार सिंह ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। जरीना वहाब और सैयामी खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
'जाट' बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी सराहा है।
फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।